बच्चों के ऊधम मचाने के कारण घर की क्या दुर्दशा हुई?

वैसे तो बच्चे काम करने के बिल्कुल इच्छुक नहीं थे। लेकिन तनख्वाह के लालच में उन्होंने काम संभालने की बजाये इतना फैला दिया जैसे वहां कोई तूफान आया हो। उनके इस रवैये से घर की निम्नलिखित दशा हुई-

(क) पूरा घर धूल और कीचड़ से भर गया।


(ख) झाड़ू टूट चुकी थी और उसकी सींके गायब थीं।


(ग) सब जगह घर के बर्तन ऐसे फैले थे जैसे वहां कोई तूफान आया हो।


(घ) पालतू भेड़ें और मुर्गियां घर में इधर-उधर मंडरा रही थीं।


(घ) घर में मौजूद खाने का सामान भी बिखरा पड़ा था।


1